9 अगस्त विश्व महोत्सव दिवस, सर्व आदिवासी समाज के तत्वधान में जन जागृति सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

0
365

  • 20 पंचायत के मुख्य कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे और समाज कि दशा और दिशा के ऊपर विशेष चर्चा हुई आने वाले समय में सर्व आदिवासी समाज सम्मेलन के तत्वधान में 13 सितंबर को वर्ल्ड इंडिजिनियस राइट्स डे सेलिब्रेशन, जननायक बिरसा मुंडा जी जन्मोत्सव और प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर और आदिवासी समाज के हित में जन आंदोलन की जल्द ही घोषणा होगी |

9 अगस्त विश्व महोत्सव दिवस, सर्व आदिवासी समाज के तत्वधान में जन जागृति सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर प्र बिरसा मुंडा चौक पर श्रद्धांजलि दी गई और उल् गुलन का नारा के साथ कार्यकर्ताओं धूमधाम से ढोल,तूर और तरपा पर जूम उठे और एक तीर एक कमांड के नारे से दादरा नगर हवेली पूरा वातावरण आदिवासीमय हो गया,

बिरसा मुंडा चौक से रैली , पुलिस स्टेशन,खरड पाडा होते हुवे सामरवनी पंचायत में हॉल में नाचते गाते गाते पहोचे और इस कार्यक्रम में धीरूभाई पटेल, विनय भाई, रामू भाई, बृजेश भुसारा, नाना शिंदे, जयेश धीडी,द प्रकाश सुरम, हीरेन पटेल, पूजा कुवर, एकता परिषद के अधियक्ष मंडल के सदस्य, जयेश पागी, मुकेश पटेल, सुरेश भाई, उमेद पटेल, समर बनी पंचायत के सरपंच कृतिका बारात, अजय बारात और तमाम 20 पंचायत के मुख्य कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे और समाज कि दशा और दिशा के ऊपर विशेष चर्चा हुई आने वाले समय में सर्व आदिवासी समाज सम्मेलन के तत्वधान में 13 सितंबर को वर्ल्ड इंडिजिनियस राइट्स डे सेलिब्रेशन, जननायक बिरसा मुंडा जी जन्मोत्सव और प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर और आदिवासी समाज के हित में जन आंदोलन की जल्द ही घोषणा होगी | आज खुशी इस बात की है कि 10 साल पहले जय आदिवासी, जोहार का नारा दिया था आज प्रदेश के तमाम राजकीय पक्ष और संगठन के नेता प्रेम से या तो मजबूरी में जय आदिवासी, जोहार और सिर पर पगड़ी बांधना सीख गए हैं यह बहुत ही खुशी की बात है.

संयोजक
प्रभु टोकिया
सर्व आदिवासी समाज संगठन
दादरा नगर हवेली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here