जवानों की समस्याओं DG महोदय द्वारा हर तरह से सहयोग का आश्वासन दिया गया

0
562

SSB के DG साहब से मुलाकात का समय मिला और ओर जवानों की समस्याओं को लेकर एक घंटे से भी ज्यादा लंबे समय तक चर्चा चली जिसमें DG महोदय द्वारा हर तरह से सहयोग का आश्वासन दिया गया ओर मोबाइल कैंटीन के लिए निर्देश भी आई जी adm को उसी समय जारी कर दिए यह मीटिंग चेयरमैन श्री वी के शर्मा एंव सेक्रेटरी जनरल देविंदर बक्शी कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेज वेलफेयर एसोसिएशनस की अध्यक्षता में हुई जिसमें गुजरात स्टेट प्रेसिडेंट दीपेश पटेल गुजरात, खुशालभाई जनरल सेक्रेटरी गुजरात , जगदीशभाई को ऑर्डिनेटर गुजरात ,अरविंदभाई उप प्रमुख गुजरात , जयंती भाई संगठन मंत्री गुजरात , तुलसीभाई संगठन मंत्री गुजरात , वसंतभाई अमदावाद जिल्ला प्रमुख ,मुकेशभाई वलसाड प्रमुख ,बाबू भाई सूरत ,तापी और डांग प्रमुख , प्रविणसिंह कच्छ प्रमुख , प्रवीण भाई बनसाकांठ प्रमुख ,अनिलभाई गांधीनगर शहर प्रमुख , करमचंद भाई प्रभारी सूरत ,तापी,डांग, भरुच , नर्मदा ,नवसारी ,वलसाड और राजेशभाई महेसाना प्रमुख एवम बालवंतभाई गांधीनगर जनरल सेक्रेटरी मिलके गुजरात से 18 सदस्यों ने भाग लिया। जवानों की समस्याओं को खत्म करने के लिए आखरी सांस तक लड़ाई जारी रहेगी। जय हिंद जय पैरामिलिट्री

पटेल दिपेश
गुजरात प्रदेश अध्यक्ष
गुजरात एक्स पैरामिलेट्री संगठन
मोबाइल 7698800349

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here